शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, HCL Tech, Tata Tech और LIC रहेंगे फोकस में
Share Market: आज के कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार में सपाट रह सकती है। सुबह 8:15 बजे GIFT Nifty 11 अंकों की गिरावट के साथ 25,163 पर ट्रेड कर रहा था। ग्लोबल मार्केट से भी कोई बड़ा पॉजिटिव संकेत नहीं मिला है। हालांकि, कुछ स्टॉक्स हैं जिन पर आज निवेशकों की नजर टिकी रहेगी।
RVNL को दिल्ली मेट्रो से 447 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को इस साल और कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की उम्मीद है और FY26 तक 22,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर टारगेट किया गया है।
Sun Pharma ने अमेरिका में एलोपेसिया एरियाटा के इलाज के लिए LEQSELVI™ नाम की दवा लॉन्च की है।
Astrazeneca Pharma को भारत में Durvalumab दवा के नए उपयोग की मंजूरी मिली है।
Railtel Corp को पूर्व-मध्य रेलवे से 264.07 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।
Den Networks ने जून तिमाही में 53.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल यह 43.3 करोड़ था।
Rallis India का मुनाफा 48 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ और रेवेन्यू 960 करोड़ पहुंचा।
Deepak Fertilizer ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ रिगैसिफिकेशन एग्रीमेंट साइन किया है।
HCL Tech का रेवेन्यू 30,349 करोड़ और EBIT 4,941 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानों से थोड़ा कम है।
Tata Tech ने 170.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और रेवेन्यू बढ़कर 1,244.3 करोड़ हो गया।
Brigade Enterprises 1,500 करोड़ रुपये के NCD जारी करने की योजना बना रही है।
Bandhan Bank, KEC International, BPCL, ONGC और LIC ने भी महत्वपूर्ण नियुक्तियों और घोषणाओं की हैं, जो आज निवेशकों का ध्यान खींच सकती हैं।