{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दुबई में भी सोने की कीमतों में हुआ बदलाव

 

मई महीने की शुरूआत से ही दुबई में भी सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव शुरू हो गए हैं। दुबई में सोमवार को सोने के भाव में उछाल आया है। जो लोग सोने के जेवर बनवाने का इंतजार कर रहे थे, उनको निराशा हुई है। यह लोग सोने के भाव कम होने का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में कमी आने के बाद इस सप्ताह के पहले ही दिन से सोने की कीमतों में उछाल आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के एक बयान के बाद सोने की कीमतों में काफी बदलाव आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने चीन और फेड चेयरमैन को लेकर ब्याज दिया था, उसके बाद सोने के दामों में गिरावट आई थी। 


जियो पॉलिटिकल तनाव बढ़ने के कारण सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जब भी बाजार में तेजी और गिरावट आती है, सबसे पहले सोने की तरफ लोग रूख करते हैं। सोना केवल एक सदाबहार धरोहर ही नहीं ब​ल्कि जो​खिम मुक्त और वै​श्विक मांग में हमेशा सबसे ऊपर ही रहता है। 


दुबई में बढ़े सोने के भाव
यदि दुबई में 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह सोमवार को भारतीय रुपये में 89 हजार 935 रुपये दर्ज किया गया। एक दिन पहले सोने का भाव 84 हजार 477 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो अब बढ़ गया है। यदि हम 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसका भाव 83 हजार 233 रुपये है, जो एक दिन पहले 82 हजार 832 रुपये था। 18 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी आई है। दुबई में इसका भाव 68 हजार 99 रुपये प्रति दस ग्राम है, जो एक दिन पहले 67 हजार 778 रुपये था। यदि हम भारतीय बाजार की बात करें तो जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 87 हजार 900 रुपये है, जो​कि एक दिन पहले 87 हजार 700 रुपये था। 


चांदी के भाव में एक हजार रुपये की टूट
जयपुर में आज चांदी का भाव 97 हजार रुपये है, जोकि एक दिन पहले 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम था। ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 3260.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे हैं। इसमें 18.36 डॉलर प्रति औंस का उछाल आया है, जोकि 0.57 प्रतिशत है। ग्लोबल मार्केट में चांदी का भाव 32.34 डॉलर प्रति औस हैं। इसमें भी 0.33 डॉलर प्रति औंस की तेजी देखी गई है। यह 1.02 प्रतिशत है। 


फिर ऊंचाई की तरफ सोना
इस साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में काफी उछाल आया है। अप्रैल और मई महीने में इसकी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब यह फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई की तरफ है। इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव है। दोनों देखों के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान चल रही है। इस कारण निवेशक चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इससे सोने की मांग बढ़ रही है, जिससे भाव में तेजी आ रही है।