मई-जून में बेरोजगारी दर में कोई फर्क नहीं, आंकड़ा 5.6% पर टिका
Unemployment Rate: भारत में जून 2025 के लिए बेरोजगारी दर 5.6% रही, जो मई के समान स्तर पर स्थिर है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए मासिक पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) से यह जानकारी सामने आई है।
करंट वीकली स्टेटस (CWS) के आधार पर हुए सर्वे में पाया गया कि मई और जून दोनों महीनों में कुल बेरोजगारी दर में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि अप्रैल में यह दर 5.1% थी, यानी जून तक इसमें हल्की बढ़ोतरी हुई।
महिलाओं की बेरोजगारी दर में मामूली सुधार हुआ — मई में यह 5.8% थी जो जून में घटकर 5.6% हो गई। वहीं, 15–29 वर्ष की आयु के युवाओं में बेरोजगारी दर 15.3% पर पहुंच गई, जो मई में 15% थी।
शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में हल्की वृद्धि देखी गई — जून में यह 18.8% रही, जबकि मई में 17.9% थी। ग्रामीण इलाकों में यह दर जून में 13.8% दर्ज की गई, जो मई में 13.7% थी।रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-रोजगार में वृद्धि और बेरोजगारों की संख्या में कमी से वहां की दर में स्थिरता आई है।
महिला युवाओं (15–29 आयु वर्ग) की बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 17.4% हो गई, जो मई में 16.3% थी।