21 हजार 999 रुपये में सबसे स्लिम वीवो T4 स्मार्टफोन हुआ लांच, बैटरी भी दमदार
Vivo T4 5G smartphone launched:चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना वीवो T4 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 21 हजार 999 रुपये रखी गई है। इस फोन को भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन भी कह सकते हैं। इसकी थिकनेस मात्र 7.89mm है। इस फोन के साथ 7300mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। इस फोन को दो कलर एमराल्ड ब्लेज और फैंटस ग्रे में लांच किया गया है। इसके अलावा यदि हम इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 6जीबी व 128जीबी, 8जीबी व 128 जीबी तथा 8जीबी के साथ 256जीबी में आता है।
29 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री
यह फोन 29 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की लांचिंग के साथ कुछ ऑफर भी दिए गए हैं। जो ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई कार्ड से खरीदेंगे तो उनको 2 हजार रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस से भी ग्राहक 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
स्मार्टफोन के खास फीचर्स
वीवो के इस T4 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। इस फोन के साथ 7300 एमएएच की बैटरी आती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन से बड़ी बैटरी किसी भी फोन में उपलब्ध नहीं है। इस फोन को चार्ज करने के लिए 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.67 इंच का क्वॉड क्वर्ड एल्मोड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120एचजेड रिफ्रेश रेट पर उपलब्ध है। इस फोन की ब्राइट्नेस की बात करें तो यह 5 हजार निट्स में उपलब्ध है। लेमिनेटेड प्रोटेक्टिव लेयर इस फोन को टूटने से बचाती है। इस फोन के डिस्प्ले को शॉक-आब्जॉर्बिंग के साथ डिजाइन किया गा है।
50 मेगापिक्लस का कैमरा
इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में राउंड सेटअप के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 OIS है। इसके अलावा 2MP Bokeh लेंस और एक इंफ्ररेड ब्लास्टर भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी के लिए एक बेहतर कैमरा है। इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 है। यह फनटच OS 15 पर रन करता है। यह फोन कोर 8 प्रोसेसर के साथ 1.8 GHzकी स्पीड दे सकता है। इस फोन का वजन मात्र 199 ग्राम है। इसकी हाइट 163.4 एमएम, विड्थ 76.4 एमएम तथा डेफ्त 7.89 एमएम है।