130 से 1080 रुपये तक पहुंचा इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर भाव, एक साल में मिला जबरदस्त रिटर्न
Share Market: Lucent Industries ने हाल ही में 1616 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एडवरटाइजिंग कंपनी Mobavenue Media Private Limited का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया कि उसने Mobavenue में 100% इक्विटी खरीद ली है। यह कदम Lucent की डिजिटल टेक्नोलॉजी, मीडिया और डेटा-ड्रिवन परफॉर्मेंस मार्केटिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
Mobavenue एक एआई संचालित, क्लाउड-बेस्ड एडवरटाइजिंग और कंज्यूमर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसका वार्षिक रेवेन्यू 149 करोड़ रुपये है। इस अधिग्रहण से कंपनी और इसके शेयरधारकों को नए अवसर मिलने की उम्मीद है। Lucent Industries 2010 में स्थापित हुई थी और कमर्शियल सिलेबस, स्किल डेवलपमेंट, तथा कॉर्पोरेट ट्रेनिंग क्षेत्र में कार्यरत है।Lucent के शेयरों ने पिछले एक साल में लगभग 700% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
एक समय कंपनी के शेयर केवल 14 रुपये पर थे, जो अब 1077 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में भी इस शेयर ने 63% का रिटर्न दिया है। इस अधिग्रहण की खबर के बाद शेयरों में 4% से अधिक की तेजी देखी गई। पिछले साल कंपनी के शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 129 रुपये का भी छुआ था।
यह तेजी और मजबूत प्रदर्शन निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन निवेश के समय बाजार के जोखिमों को ध्यान में रखना आवश्यक है। (डिस्क्लेमर: यह जानकारी निवेश सलाह नहीं है।)