US Stock Market पर महंगाई का साया, एशियाई बाजारों में दिखा दबाव
US Stock Market: अमेरिका में बढ़ती महंगाई और प्रमुख बैंकों के मिले-जुले तिमाही नतीजों का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर साफ नजर आया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में बड़ी गिरावट देखी गई, जबकि नैस्डैक को एनवीडिया जैसे टेक शेयरों से थोड़ा सहारा मिला।
30 कंपनियों वाला डॉव जोन्स इंडेक्स 436.36 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 44,023.29 पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स भी 0.40% गिरकर 6,243.76 पर पहुंच गया। इसके उलट टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में हल्की बढ़त रही और यह 0.18% चढ़कर 20,677.80 पर बंद हुआ।
अमेरिका में बढ़ी महंगाई
मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में जून महीने की महंगाई दर बढ़कर 2.7% हो गई है, जो मई की तुलना में अधिक है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जून में 0.3% बढ़ा, जिससे यह साफ है कि मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए फेडरल रिजर्व के प्रयासों को अभी और मजबूती की जरूरत है।
एशियाई बाजार भी दबाव में
अमेरिकी बाजार की गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर भी बुधवार को देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.08% गिरकर 39,642.58 पर पहुंच गया। साउथ कोरिया का KOSPI 15.88 अंक की गिरावट के साथ 3,199.40 पर और चीन का SSE Composite Index 2.48 अंक टूटकर 3,502.52 पर बंद हुआ।
हालांकि, एशिया में हॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स ही ऐसा रहा जो हरे निशान में बंद हुआ। यह 246.05 अंक यानी 1% की मजबूती के साथ 24,836.17 पर बंद हुआ।