मेट्रो में क्रेडिट कार्ड बेचने वालों की कमाई का राज, जानें कितनी होती है इनकी इनकम
Credit Card: अगर आप दिल्ली मेट्रो, बाजार या मॉल में जाते हैं, तो आपने क्रेडिट कार्ड बेचने वालों को जरूर देखा होगा। ये युवक-युवतियां अक्सर ग्राहकों से कहते हैं “क्रेडिट कार्ड बनवाएंगे? बिल्कुल मुफ्त है।” इसके बाद वे फायदे गिनाने लगते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन्हें कंपनी से कितनी सैलरी मिलती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें महीने की लगभग 10-12 हजार रुपये सैलरी दी जाती है। इसके अलावा, हर कार्ड बेचने पर कमीशन भी मिलता है, लेकिन यह तभी मिलता है जब टारगेट पूरा हो। आमतौर पर कंपनी हर दिन एक कार्ड बेचने का लक्ष्य देती है, यानी महीने में करीब 30 कार्ड। टारगेट पूरा होने पर प्रति कार्ड 100 से 200 रुपये तक कमीशन मिल सकता है। टारगेट न पूरा होने पर सैलरी में कटौती भी होती है।
इनके लिए रोज एक कार्ड बेचना भी आसान नहीं है। दिनभर कई लोगों से बात करने, मना सुनने और रिजेक्शन झेलने के बाद ही एक कार्ड बिक पाता है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
1. खर्च पहले, भुगतान बाद में
2. रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक
3. इमरजेंसी में उधार की जरूरत नहीं
4. हर तरह की खरीदारी में सुविधा