{"vars":{"id": "115716:4925"}}

2030 तक Pi Coin की कीमत होगी जोरदार बढ़ोतरी, संभाल कर रखें अपने पास पाई 

The price of Pi Coin will increase tremendously by 2030, keep your Pi safe with you
 

price Pi Coin:आज के समय में बेशक Pi Coin का रेट बहुत कम हो, लेकिन इसे आप भविष्य की बिटकॉइन कह सकते हैं। पाई कॉइन के फाउंडर अनेक प्रकार की योजनाएं लेकर आ रहे हैं ताकि इसकी खपत हो सके। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2030 तक पाई कॉइन की कीमतों में बहुत भारी बढ़ोतरी होगी।​ विशेषज्ञों का कहना है कि आपके पास जितने भी पाई कॉइन हैं, उनको संभाल कर रखें। यदि आप ऐसा कर पाए तो आपकी जेब पैसों से भर जाएगी। 


कई फैक्टर पर करेगी निर्भर
पाई नेटवर्क ने अपनी पाई कॉइन क्रिप्टोकरेंसी को लांच इसी साल फरवरी महीने में किया था। इसे 2019 में स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट्स ने शुरू किया था। यह पहली क्रिप्टोकरंसी है, जो मोबाइल फोन के जरिये माइन होती है। इसमें किसी भी हार्डवेयर की जरूरत नहीं होती। अब इसका ओपन मेननेट लांच हो गया है तो इसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी 2030 तक कीमत बहुत बढ़ जाएगी और यह कई क्रिप्टोकरंसी को पीछे छोड़ देगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कीमत इसके कई फैक्टर पर निर्भर करेगी। 


अलग-अलग राय
कुछ विशेषज्ञों के अनुसार 2030 में पाई कॉइन की कीमत $1.42 से $22 तक हो सकती है। इसके लिए अलग-अलग फैक्टर काम करेंगे। इसके अलावा कुछ का अनुमान है कि इसकी कीमत $67.8 तक हो सकती है। बीयरिश माहौल में भी Pi Coin का रेट $5.50 तक रह सकता है। CoinCodex और CoinMarketCap जैसे प्लेटफॉर्म्स ने $2.92 और $13.76 के एवरेज प्राइस की भविष्यवाणी की है। यह अनुमान बिटकॉइन हाल्विंग, मार्केट ट्रेंड्स और Pi के बढ़ते उपयोग पर आधारित हैं। इसकी कीमत को प्रभावित करने वाले कई फैक्टर्स हैं। इसका इकोसिस्टम डेवलपमेंट, डीएपी (dApps) और रियल-वर्ल्ड में होने वाला उपयोग शामिल है। यदि इसे बायनेंस जैसे एक्सचेंज पर लिस्ट कर दिया जाता है और ट्रेडर्स इसे स्वीकार करते हैं तो इसकी कीमत में तेजी से उछाल आएगा। इसके अलावा भारत में इसकी मांग बढ़ सकती है। 


भाव बढ़ने में चुनौतियां
भाव बढ़ने के रास्ते में इसके लिए अनेक चुनौतियां भी हैं। 100 बिलियन टोकन की इसकी बहुत बड़ी सप्लाई 2028 तक रिलीज हो जाएगी। इससे इसकी कीमत पर असर पड़ेगा। यदि पाई नेटवर्क अपने वायदों को पूरा नहीं करता है तो इसकी कीमतों में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा अन्य ब्लॉकचेन की बढ़ती कीमतें भी इसको प्रभावित कर सकती हैं।