{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कल भारत आ रही है नई BMW 2 Series Gran Coupe, देखें दमदार इंजन और फीचर डिटेल्स

 

BMW India Launch: लक्जरी कार निर्माता BMW 17 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ी 2 Series Gran Coupe को लॉन्च करने जा रही है। यह कार ब्रांड की सबसे किफायती प्रीमियम सेडान होगी, जिसे खासतौर पर युवाओं और अर्बन क्लास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कार में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। इसमें 10.7 इंच का कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, ADAS फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डिजिटल की और एंबिएंट लाइट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है, जो 115 किलोवॉट पावर और 230Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा और कार की टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा तक होगी।इस कार की लंबाई 4546mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1445mm है। व्हीलबेस 2670mm का होगा। BMW इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी: Black Sapphire, Alpine White, Portimao Blue और Brooklyn Grey।

इंटीरियर के लिए दो विकल्प होंगे Mocha और Oyster। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला सीधे तौर पर Mercedes Benz A-Class से होगा।