{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खुशखबरी: मध्य प्रदेश के इन किसानों को सरकार देगी 750 करोड रुपए का मुआवजा, जल्द जारी होगी लिस्ट 

खुशखबरी: मध्य प्रदेश के इन किसानों को सरकार देगी 750 करोड रुपए का मुआवजा, जल्द जारी होगी लिस्ट 
 

 मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पश्चिमी आउटडोर रिंग रोड के लिए 600 हेक्टेयर जमीन सरकार ने किसानों से लिया था। सरकार के द्वारा अब इन किसानों को 750 करोड रुपए से अधिक का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने किसानों की नाम  की लिस्ट जल्द तैयार करके सौंपने का आदेश दिया गया है। इसके पहले सरकार यह भी जांच कराएगी की जमीन की खरीद बिक्री तो नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद जमीन, मालिक और मुआवजे की सूची जारी होगी। 2 महीने के बाद इस रिंग रोड का निर्माण करें शुरू हो जाएगा।


इंदौर के 36 गांवो से गुजरेगा रिंग रोड 


 यह रिंग रोड 64 किलोमीटर लंबा और 80 मीटर चौड़ा होगा। इसमें इंदौर जिले के 26 गांव आएंगे जिनकी 600 हेक्टेयर जमीन का सर्वे पहले ही पूरा कर लिया गया है। आपको बता दे की रिंग रोड के बनने से इन गांवो का विकास होगा इसके साथ ही साथ इन गांवों से शहर की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

इंदौर के इन गांवो से गुजरेगा रिंग रोड

देपालपुर तहसील: किशनपुरा, बेटमा खुर्द, मोहना, लालेंदीपुरा व रोलाई।
हातोद तहसील: बड़ोदिया पंथ, कराड़िया, सिकंदरी, अकसोदा, पलादी, मिर्जापुर, अरनिया, मांगलिया अरनिया, अजनोटी, जंबूदी सरवर, जिंदाखेड़ा व नहरखेड़ा।
सांवेर तहसील: बालोदा टाकून, धतुरिया, कट्टक्या, सोलसिंदा, जैतपुरा, मुंडला हुसैन, ब्राह्मण पीपल्या, बरलाई जागीर व पीर कराड़िया।

 बढ़ेगी कनेक्टिविटी


 इस रिंग रोड के निर्माण के बाद इंदौर की कनेक्टिविटी कई शहरों से बढ़ेगी। सरकार का कहना है कि इस रिंग रोड के बनने से  मध्य प्रदेश का विकास होगा। जल्द से जल्द इस रिंग रोड को तैयार करने का आदेश जारी किया गया है।