आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 अगस्त को किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि सुबह 11 बजे वाराणसी से ट्रांसफर की जाएगी। इस बार देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाएगी।
इस योजना की पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी को दी गई थी, जब करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी अगस्त-नवंबर और तीसरी दिसंबर-मार्च के बीच दी जाती है।
अगर किसी किसान को अब तक किस्त नहीं मिली है, तो वह PM किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर ‘फार्मर कॉर्नर’ में हेल्प डेस्क सेक्शन में शिकायत दर्ज कर सकता है। वहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर डालकर जानकारी भरी जा सकती है। इसके अलावा, किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और सुधार करवा सकते हैं।
शुरुआत में यह योजना सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ज़मीन थी। जून 2019 में इसका दायरा बढ़ाकर सभी पात्र किसानों को शामिल कर दिया गया।
हालांकि, कुछ वर्ग इस योजना के दायरे में नहीं आते, जैसे सरकारी अफसर-कर्मचारी, संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले रिटायर्ड व्यक्ति और इनकम टैक्स देने वाले।