{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टेस्ला फिर सवालों के घेरे में, मॉडल वाई की खामी पर जांच

 

Tesla: अमेरिकी सड़क सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने टेस्ला पर फिर प्रश्न उठाए हैं और Model Y के बाहरी डोर हैंडल फेल होने की शिकायतों की जांच शुरू की है। यह जांच 2021 से बनी करीब 1.74 लाख Model Y कारों को कवर करती है।

शिकायतों में बताया गया कि कुछ मालिकों ने बाहर निकलने के बाद दरवाजा दोबारा नहीं खोल पाया, और कुछ मामलों में बच्चों को पीछे की सीट पर बैठाने के दौरान ऐसा हुआ।

अब तक नौ ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें चार बार लोगों ने शीशा तोड़ कर अंदर जाना पड़ा। एजेंसी ने कहा है कि प्रारंभिक पड़ताल (PE25010) में संकेत मिले हैं कि दिक्कत तब आती है जब इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक को गाड़ी से पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता।

कई मरम्मत रिकॉर्ड में कम वोल्टेज बैटरी बदलने का जिक्र है, लेकिन मालिकों को पहले से कोई बैटरी फेलियर चेतावनी नहीं मिली। NHTSA का कहना है कि गाड़ियों में मैनुअल डोर रिलीज मौजूद है, पर यह हर वयस्क या बच्चे के लिए आसानी से इस्तेमाल योग्य नहीं होता और सभी ड्राइवर इसकी जानकारी भी नहीं रखते।

अभी तक टेस्ला की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी उपलब्ध नहीं है और रिकॉल तभी होगा जब जांच पूरी होकर समस्या को सुरक्षा के लिहाज से गंभीर पाया जाएगा। अगर प्रारंभिक निष्कर्ष पुष्टि होते हैं तो अमेरिका में बेची गई अधिकांश Model Y यूनिट्स को रिकॉल की संभावना बन सकती है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी पड़ सकता है, खासकर उन यूनिट्स पर जो शंघाई प्लांट से भेजी जाती हैं।

भारत में Model Y जुलाई 2025 में लॉन्च हुई थी और यह रियर-व्हील ड्राइव तथा परफॉर्मेंस वेरिएंट में उपलब्ध है; इसलिए जांच के नतीजे भारत में वाहनों के स्वामियों के लिए भी अहम हो सकते हैं। मालिकों ने चिंता जताई है कि अचानक लॉक फेल होने से सुरक्षा जोखिम बढ़ते हैं और आपातकाल में मदद मिलने में देरी हो सकती है। अगर समस्या व्यापक पाई गई तो निर्माता को कदम उठाने पड़ सकते हैं।