Tata Altroz Facelift बेस मॉडल: डाउन पेमेंट 2 लाख, EMI कितनी पड़ेगी?
Tata Altroz Facelift: भारत की प्रमुख ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियां बेचती है। प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कंपनी ने Tata Altroz Facelift को पेश किया है। यदि आप इस मॉडल का बेस वेरिएंट खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद सात साल के लिए आपकी मासिक किस्त (EMI) कितनी बनेगी।
Tata Altroz Facelift Price
पेट्रोल इंजन वाले इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये तय की गई है। दिल्ली जैसे शहर में इसकी रजिस्ट्रेशन फीस करीब 56 हजार रुपये आती है और बीमा प्रीमियम लगभग 33 हजार रुपये देना होता है। इन खर्चों को जोड़ने पर इस कार की ऑन-रोड कीमत करीब 7.78 लाख रुपये तक पहुंचती है।
डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेशन
अगर आप Altroz Facelift का बेस वेरिएंट खरीदते हैं और 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर देते हैं, तो बाकी की राशि बैंक से लोन लेनी होगी। ऐसे में करीब 5.78 लाख रुपये का फाइनेंस बैंक करेगा। मान लीजिए यह लोन 9% ब्याज दर पर सात साल (84 महीने) के लिए लिया जाता है, तो हर महीने आपकी EMI लगभग 9,304 रुपये बैठेगी।
कुल लागत कितनी आएगी?
लोन अवधि पूरी होने तक आपको 84 महीनों तक 9,304 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस तरह कुल ब्याज राशि करीब 2.03 लाख रुपये बनती है। यानी एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड खर्च और ब्याज को मिलाकर इस कार की कुल लागत लगभग 9.81 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।
Tata Altroz Facelift का मुकाबला
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Altroz Facelift का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों से होता है। इसके अलावा, कीमत के मामले में इसे कुछ कॉम्पैक्ट SUVs से भी चुनौती मिलती है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त फीचर्स और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लुभाने की कोशिश करती हैं।