ई-ट्रक खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, सरकार ने शुरू की PM e-Drive स्कीम
PM e-Drive Scheme: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब ई-ट्रकों पर भी सब्सिडी दे रही है। PM e-Drive स्कीम के तहत 5600 इलेक्ट्रिक ट्रकों की खरीद पर 2.7 लाख से लेकर 9.7 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है, जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लागू होगी।
दिल्ली में पंजीकृत ई-ट्रकों के लिए अलग से 100 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। योजना 31 मार्च 2026 तक मान्य है। हालांकि सब्सिडी का लाभ पाने के लिए पुराने डीजल ट्रक को स्क्रैप कराना अनिवार्य है। इसके लिए मान्यता प्राप्त स्क्रैप सेंटर से प्रमाणपत्र लेना होगा।
सरकार का मानना है कि बैटरी से चलने वाले ट्रक डीजल ट्रकों की तुलना में लगभग 35% कम प्रदूषण करते हैं। हालांकि चार्जिंग के लिए उपयोग होने वाली बिजली के उत्पादन में कुछ कार्बन उत्सर्जन होता है। इसके बावजूद, यह कदम प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है।
फिलहाल वोल्वो आयशर, टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियां देश में ई-ट्रक निर्माण में सक्रिय हैं। योजना की अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर उपलब्ध है।
इसके अलावा, दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। अभी तक 1.60 लाख तिपहिया और 12 लाख दोपहिया वाहनों को इसका लाभ मिल चुका है।