{"vars":{"id": "115716:4925"}}

युवाओं के लिए खास ऐलान: अब नौकरी शुरू करने पर 15 हजार रुपये तक का लाभ

 

Youth Employment: आज 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से भाषण दिया। उन्होंने युवाओं के रोजगार और सशक्तिकरण के लिए नई योजना की घोषणा की। इस PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

योजना का मकसद पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करना है। ये पैसे उन युवाओं को मिलेंगे, जिनकी सैलरी से हर महीने पीएफ (EPFO) कटता हो। योजना का लाभ ऐसे युवाओं को मिलेगा जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नई नौकरी जॉइन करेंगे। ध्यान रहे, इंटर्नशिप कर रहे युवा इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।

योजना के तहत 15 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे। पहली किस्त नौकरी शुरू होने के 6 महीने बाद मिलेगी और दूसरी किस्त 12 महीने बाद।

कंपनियों को भी इस योजना से फायदा होगा। अगर कोई कंपनी EPFO में रजिस्टर्ड है और युवाओं को रोजगार देती है, तो कंपनी को हर कर्मचारी के लिए 3,000 रुपये तक मिल सकते हैं। छोटी कंपनियों (50 स्टाफ तक) को कम से कम 2 नए कर्मचारी हायर करने होंगे, जबकि बड़ी कंपनियों (50 से ज्यादा स्टाफ) को 5 से अधिक नए कर्मचारी हायर करने होंगे। ये पैसे कंपनी को 6, 12, 18 और 24 महीने के अंतराल पर दिए जाएंगे।

इस योजना से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि कंपनियों को भी नए कर्मचारियों को जोड़ने में मदद मिलेगी। PM मोदी का यह तोहफा युवाओं के लिए खास है और रोजगार बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।