{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोया तेल के दाम घटे, विदेशी बाजारों में  डिमांड हुई कम

सोया तेल के दाम घटे, विदेशी बाजारों में  डिमांड हुई कम
 

विदेशी बाजारों में आई गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोया तेल के दाम घटे हैं। भारत में रिफाइंड खाद्य तेल के संवर्ग में मुख्यत: आरबीडी पामोलीन का आयात होता है जबकि क्रूड के संवर्ग में पाम तेल, सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल मंगाया जाता है। 

क्रूड खाद्य तेल एवं रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात पर जो सीमा शुल्क लगाया गया है उसमें केवल 7.5 प्रतिशत का अंतर है जबकि एक अग्रणी उद्योग संस्था- सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) ने सरकार से इस अंतर को कम से कम दोगुना बढ़ाकर 15 प्रतिशत निर्धारित करने का आग्रह किया है।

ध्यान देने की बात है कि इंडोनेशिया सरकार क्रूड पाम तेल के बजाए रिफाइंड पाम तेल/ आरबीडी पामोलीन के निर्यात को ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है और उस पर निर्यात शुल्क एवं निर्यात लेवी का स्तर भी नीचे रख रही है ताकि वह प्रतिस्पर्धी मूल्य स्तर पर उपलब्ध हो सके।

लूज तेल (प्रति दस किलो): इंदौर मूंगफली तेल 1400 से 1420, मुंबई मूंगफली तेल 1410, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1230 से 1235, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1160 से 1165, मुंबई सोया रिफाइंड 1265 से 1270, मुंबई पाम तेल 1225, इंदौर पाम 1280, राजकोट तेलिया 2165, गुजरात लूज 1375, कपास्या तेल इंदौर 1225 रुपए।

तिलहन: सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300 से 6400, रायडा 5600, सोयाबीन 3720 से 4300 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 30500 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव: धानुका नीमच 4415, एवी एग्रो उज्जैन 4300, बैतूल ऑइल 4490, मित्तल देवास 4400, एम. एस नीमच 4425, प्रकाश पीथमपुर 4385, खंडवा ऑइल 4375, विप्पी देवास 4350 रुपए।