potato, onion, garlic prices :आलू के भाव में नरमी, प्याज में स्थिरता ,देखें आज आलू, प्याज, लहसुन के ताजा भाव
मंडी में आज आलू के भाव में आंशिक नरमी देखी गई। आलू चिप्स समेत ज्योति आलू के थोक भाव 15 रुपए प्रति किलो रहा। प्याज के भाव फिल्हाल स्थिर बने हुए हैं और सामान्य भाव 10 से 12 रुपए बना हुआ है। किसान अब सीमित मात्रा में ही अच्छे प्याज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं।
महाराष्ट्र समेत अन्य जिलों में बारिश से आवक प्रभावित हुई है लेकिन कम मांग की वजह से भाव पर असर भी कम देखने को मिल रहा है। मंडी में प्याज की 40 हजार, लहसुन की 7 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही। आलू चिप्स 1300 से 1450 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1500 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 700 से 900 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1450 प्याज लोकल 1000 से 1200 एवरेज 700 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।