{"vars":{"id": "115716:4925"}}

SMBC ने Yes Bank में की बड़ी एंट्री, 446 करोड़ शेयर खरीदे

 

Yes Bank: जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने तेजी से Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसने 446 करोड़ से अधिक शेयर खरीदने के लिए तीन अलग-अलग डील की हैं, जो भारत के स्टेट बैंक (SBI), बंधन बैंक और फेडरल बैंक के साथ की गईं।

इस क्रॉस-बॉर्डर डील की कुल वैल्यू 15,800 करोड़ रुपये से अधिक है। बंधन बैंक ने 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15.39 करोड़ शेयर बेचे, जिससे इसकी हिस्सेदारी 0.70% से घटकर 0.21% हो गई। फेडरल बैंक ने 16.62 करोड़ शेयर उसी मूल्य पर SMBC को बेचे। सबसे बड़ा सेलर SBI रहा, जिसने 413.44 करोड़ शेयर 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिससे उसे लगभग 8,889 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। यह डील RBI और CCI से मंजूरी मिलने के बाद पूरी की गई।

SMBC के लिए यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब यह कंपनी Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ा सकती है और बैंक के बोर्ड में दो निदेशकों को शामिल करने का अधिकार भी प्राप्त कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, SMBC डेट और इक्विटी मिलाकर बैंक में कुल लगभग 16,000 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकती है।

इस डील से भारतीय बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेश की नई लहर आने की संभावना है और Yes Bank के शेयरों पर भी इसका असर देखा जा सकता है। निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की नजर आज इस डील और इसके प्रभाव पर बनी रहेगी।