{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लखपति बनने का सबसे आसान तरीका एसआईपी, 250 प्रति महीना एसआईपी 14 साल में बनाएगी लखपति

SIP is the easiest way to become a millionaire, Rs 250 per month SIP will make you a millionaire in 14 years
 

लखपति बनने का सबसे आसान तरीका एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है। हालांकि यह बाजार के जो​खिमों पर आधारित है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें 12 प्रतिशत रिटर्न तो मिल ही जाता है। यदि आप लखपति बनना चाहते हैं तो आपको 250 रुपये की एसआईपी शुरू करनी चाहिए और 14 साल में आप लखपति बन सकते हैं। 


म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका एसआईपी है। आप अपने हिसाब से 100 रुपये महीना की एसआईपी भी शुरू कर सकते हैं। यह भी आपको लखपति बना देगी, लेकिन इसमें समय ज्यादा लग जाएगा। आप यदि जल्दी लखपति बनना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे की एसआईपी शुरू करनी होगी। म्यूचुअल फंड यानी एसआईपी में पैसा बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए इसे जौ​खिम भरा निवेश भी कहा जाता है। हम आपको बताते हैं यदि आप 250 रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं तो आप कितने दिन में लखपति बन सकते हैं। 


14 साल में मिलेंगे एक लाख से ज्यादा
यदि आप 250 रुपये महीना की एसआई
पी शुरू करते हैं और एक लाख रुपये बनाना चाहते हैं तो आपको 14 साल इंतजार करना पड़ेगा। एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत माना जाता है। इस हिसाब से आप 250 रुपये महीना जमा करवाते हैं तो एक साल में आपको 3 हजार रुपये बनते हैं। ऐसे में आप 14 साल में 42 हजार रुपये जमा करते हैं। 12 प्रतिशत अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आपको 61 हजार 385 रुपये मिलते हैं। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 1 लाख 3 हजार 385 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको दोगुने पैसे मिलेंगे।

यानी आपको 2 लाख 29 हजार 964 रुपये मिलेंगे। इसमें आपकी कुल जमा रा​शि 60 हजार रुपये हो जाएगी। इसके साथ आपको 1 लाख 69 हजार 964 रुपये का रिटर्न मिलेगा। आप जितना ज्यादा निवेश को बढ़ाएंगे, उतना ही आपको मुनाफा मिलेगा। इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनें​शियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें।