Today gold silver price : चांदी डेढ़ लाख के करीब नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जाने आज चांदी सहित 22, 24 कैरेट सोने का रेट
सराफा बाजार में उछाल का सिलसिला जारी है। सोने-चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 2,192 रुपए बढ़कर 1,15,494 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
आज 24 कैरेट सोना 115494, 22 कैरेट सोना 105756 और चांदी 144387 रुपए प्रति किलोग्राम है।
शुक्रवार को सोना 1,13,262 रुपए था। 22-कैरेट (जेवराती) सोना भी शुक्रवार के मुकाबले 2,008 रुपए और महंगा होकर 1,05,756 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले दिन चांदी की कीमत रिकॉर्ड 6,287 रुपए बढ़कर 1,44,387 रुपए प्रति किलो हो गई।
शुक्रवार को चांदी 1,38,100 रुपए प्रति किलो थी।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निकट भविष्य में सोने के दाम और बढ़ने की संभावना है क्योंकि फ्यूचर मार्केट में यह 1.16 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। घरेलू सराफा बाजार को इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार का भी सहारा मिल रहा है, जहां सोना पहली बार 3,800 डॉलर प्रति आउंस से ऊपर निकल गया। वहीं चांदी 47 डॉलर प्रति आउंस का लेवल पार गई। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, फिलहाल एक भी ऐसी कोई वजह नहीं दिख रही, जिसके चलते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने का अंदेशा हो।
इस साल में आज तक 24 कैरेट सोने ने 51.64%, 22 कैरेट सोने ने 51.59% और चांदी ने 67.85% रिटर्न दिया
उम्मीद : अमेरिका में दरें 0.5% घटने के आसार का भी असर
दुनियाभर के बाजारों को उम्मीद है कि इस साल अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.5% की अतिरिक्त कटौती कर सकता है। इस उम्मीद से कीमती धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं। ब्याज दरें घटने से डॉलर की वैल्यू घटती है। ऐसे में सोना खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर चुकाना पड़ता है। ट्रेडरों को अक्टूबर में ब्याज दरें घटने की 90% उम्मीद है। दिसंबर में एक और कटौती की लगभग 65% संभावना जताई जा रही हैं। इस बीच अमेरिका में शटडाउन की आशंका से भी सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी की डिमांड बढ़ रही है। अगर डेट बिल 1 अक्टूबर से पहले पारित नहीं हुआ तो सोना और महंगा होगा।