चांदी 6% लुढ़की, सोना भी नरम जाने आज सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार के पिछले सत्र में चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई।
दिन में चांदी 6 प्रतिशत तक गिरी, जो पिछले छह महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है।
हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आई, लेकिन कारोबार के अंत में चांदी करीब 4.75 प्रतिशत नीचे रही। गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था और चीन-अमेरिका व्यापार तनाव को लेकर चिंताओं का कम होना रहा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालिया टिप्पणियों ने बाजार को राहत दी।
साथ ही अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकों के अच्छे नतीजों से शेयर बाजार मजबूत हुआ और बॉन्ड यील्ड बढ़ गई।
चूंकि चांदी और सोना ब्याज नहीं देते, इसलिए ब्याज दरें बढ़ने पर इनकी कीमतों पर दबाव आता है।
चांदी में आई इस गिरावट का असर स्थानीय स्तर पर भी दिखा। निवेशकों ने खरीद से दूरी बना ली है और लगातार बिकवाली का रुझान बना हुआ है।
वहीं सोने के भाव में भी उतार आया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4235 डॉलर प्रति औंस व चांदी 5135 सेंट रही। स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 131200
एक दिन पूर्व 132800
आरटीजीएस 131100
सोना 22 कैरेट 116500
जीएसटी अतिरिक्त चांदी चौरसा 162000
एक दिन पूर्व 170000
आरटीजीएस में 162300
चांदी टंच 162100 रुपए।
उज्जैन सराफा: सोना 24 कैरेट 132051
सोना 22 कैरेट 121050
चांदी 167500 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।