चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, बना ऑल टाइम हाई, जानिए नई कीमत
Sep 22, 2025, 12:30 IST
Silver Price Hike: आज 22 सितंबर सोमवार को चांदी (Silver) की कीमत में जोरदार तेजी देखने को मिली। खुलते ही कमोडिटी मार्केट में चांदी का भाव तेजी पकड़ने लगा और सुबह 10.11 बजे के आसपास इसमें 2,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई।
इस तेजी के साथ चांदी का दाम अब 1,30,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। सुबह 10.30 बजे के करीब यह 132,099 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई, जिससे नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बन गया। इसके पहले इसका लो रिकॉर्ड 130,658 रुपये और हाई रिकॉर्ड 132,311 रुपये प्रति किलो रहा।
सोने में भी आज तेजी देखी गई, लेकिन चांदी ने विशेष प्रदर्शन करते हुए निवेशकों का ध्यान खींचा। बाजार खुलते ही इसकी कीमत में तेज उछाल ने कमोडिटी निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया।