सेंसेक्स ने लगाई 500 अंकों की छलांग, 81650 पर कर रहा कारोबार
बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 500 अंकों की छलांग लगा दी। सेंसेक्स इस समय 81 हजार 650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 200 अंकों की बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहा है। शेयर मार्केट की बात करें तो टाटा स्टील में 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, वहीं टाटा मोटर्स में 2 प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा मोटर्स ने इसके काफी हद तक कवर किया है।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स ने 500 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की। निफ्टी भी 200 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24 हजार 770 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी का रुख रहा। टाटा स्टील के शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा जोमैटो, एयरटेल, टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 2 प्रतिशत का उछाल रहा। टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और HUL के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। यदि हम निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इनमें से 45 में उछाल है। एनएसई के सभी सेक्टर्स में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मेटल सेक्टर में दिखाई दे रही है। रियल्टी में 2.04 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 1.13 प्रतिशत, आईटी में 1.07, मीडिया में 0.93 तथा ऑटो मार्केट में 0.82 प्रतिशत की तेजी है।
टाटा स्टील के शेयर में बढ़ोतरी
यदि हम टाटा स्टील के शेयर की बात करें तो यह 5 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। देशभर में टाटा स्टील अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान के तहत 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। भारत के साथ-साथ टाटा स्टील यूके और नीदरलैंड पर अपना फोक्स करेगी। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट है। क्वार्टर 4 के परिणाम में कंपनी को 8 हजार 470 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 51 प्रतिशत कम है। वहीं टाटा मोटर्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं एयरटेल के शेयर की बात करें तो इसमें 2.5 प्रतिशत की तेजी है। यह 1865 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। इस तिमाही में कंपनी को 11 हजार 22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 432 प्रतिशत बढ़ा है। इसी कारण इस कंपनी के शेयर में उछाल है।
विदेशी बाजारों में भी तेजी
यदि हम एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 308 अंक बढ़कर 37 हजार 875 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी करीब 30 अंक बढ़कर 2 हजार 637 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 295 अंक की तेजी रही और यह 23 हजार 403 पर कारोबार कर रहा है। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली तेजी दर्ज की गई है। वहीं एक दिन पहले अमेरिका का डाउ जोन्स 270 अंक गिरकर 42 हजार 140 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 302 अंक की तेजी के बाद 19 हजार 010 के स्तर पर पहुंच गया।
मंगलवार को बाजार में हुई थी बड़ी गिरावट
यदि हम मंगलवार की बात करें तो सेंसेक्स में लगभग 1282 अंकों की गिरावट हुई है। यह 1.55 प्रतिशत गिरकर 81 हजार 148 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 346 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी और यह 24 हजार 578 के स्तर पर बंद हुआ था।