{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शेयर बाजार में गिरावट के बाद बड़ी तेजी, 77 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में गिरावट के बाद बड़ी तेजी, 77 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स
 

 बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बाद आ​खिरकार तेजी कायम रही। सेंसेक्स 309 अंक चढ़कर 77044 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें 500 अंकों की रिकवरी हुई। निफ्टी में भी 109 अंकों का उछाल रहा। निफ्टी भी 23 हजार 437 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें भी 164 अंकों की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक में 6.78 प्रतिशत की तेजी रही। ए​क्सिस बैंक में 3.95 प्रतिशत और अडाणी पोटर्स में 1.81 प्रतिशत की तेजी ​दिखाई दी। वहीं मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में 1 से लेकर 1.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। 


यदि हम विदेशी बाजारों की बात करें तो अमेरिका का डाउ जोन्स 155 अंक, नैस्डेक कंपोजिट 8 अंक और S&P 500 इंडेक्स 9 अंक गिरकर बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 347 अंक गिरकर 33 हजार 920 पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी 30 अंक गिरकर 2 हजार 447 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत गिरकर 3 हजार 276 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में भी 409 अंक की गिरावट दर्ज की गई। यह भी 21 हजार 57 पर बंद हुआ। यदि हम 15 अप्रैल के शेयर मार्केट की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने 6065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि भारतीय निवेशकों ने 1951.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 


IREDA के शेयरों में उछाल
इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटे यानी IREDA के चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद इसके शेयर में 5 प्रतिशत तक का उछाल आया। जनवरी-मार्च तिमाही में IREDA को 502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 49 प्र​तिशत बढ़ गया।  पिछले वर्ष की इसी तिमाही की अपेक्षा कंपनी को 337.39 करोड़ का मुनाफा हुआ है।