{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक, स्कूलों को मिली नई सुविधा

 

Aadhaar Card Updates: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड से जुड़े अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी की है। अब यह जानकारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (UDISE+) एप्लिकेशन पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल से देशभर में करोड़ों छात्रों को आधार अपडेट की सुविधा मिलेगी।

17 करोड़ आधार में अपडेट बाकी

आधार नियमों के अनुसार, बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा 5 साल और 15 साल की उम्र में अनिवार्य रूप से अपडेट होना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि आधार रिकॉर्ड हमेशा सटीक और विश्वसनीय बने रहें। वर्तमान में करीब 17 करोड़ आधार कार्ड ऐसे हैं जिनमें यह आवश्यक अपडेट अब तक पूरा नहीं हुआ है।

स्कूलों में मिल सकेगी जानकारी

नई व्यवस्था के तहत स्कूलों को यह जानकारी मिल सकेगी कि किन छात्रों का बायोमेट्रिक अपडेट लंबित है। इसके बाद स्कूलों के माध्यम से विशेष कैंप आयोजित कर बच्चों का आधार अपडेट कराया जा सकेगा। इससे प्रक्रिया न केवल तेज होगी बल्कि माता-पिता और छात्रों दोनों के लिए सुविधाजनक भी साबित होगी।

क्या है UDISE+

यूडीआईएसई+ शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक सूचना प्रणाली है, जो देशभर के स्कूलों से जुड़े आंकड़े एकत्र करती है। अब इसी प्लेटफ़ॉर्म पर आधार अपडेट की स्थिति देखने की सुविधा मिलने से स्कूली स्तर पर डेटा का समन्वय आसान हो जाएगा।

इस संयुक्त पहल से उम्मीद है कि बच्चों के बायोमेट्रिक्स समय पर अपडेट हो पाएंगे और लंबित आधार अपडेट की संख्या तेजी से घटेगी।