{"vars":{"id": "115716:4925"}}

SBI fixed deposit: एसबीआई ने 444 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर घटाया ब्याज

 

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) पर ब्याज की दरों में 20 आधार अंक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, यह कटौती तीन करोड़ रुपये से कम के खुदरा घरेलू टर्म डिपाजिट पर सामान्य जनता और वरिष्ठ नागरिकों दोनों पर 16 मई से लागू होगी।

वेबसाइट के अनुसार, अब 2 से 3 साल की अवधि के लिए जमा पर अधिकतम 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह, 3 से 5 साल की अवधि के लिए यह दर 6.55 प्रतिशत है। 5 से 10 साल की अवधि के एफडी पर सामान्य जनता को अब 6.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 1 से 2 साल की अवधि के जमा पर यह दर 6.5 प्रतिशत है। विशेष अवधि की योजना "अमृत वर्षा" (444 दिन) की ब्याज दर को भी 7.05 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु के) को ज्यादा ब्याज मिलेगा।

पिछले महीने भी, एसबीआई ने आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में कटौती के बाद जमा दरों में 10-25 आधार अंकों की कटौती की थी। अप्रैल में रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार मुख्य ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी, ताकि अमेरिका की आरे से पारस्परिक टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे विकास को सहारा दिया जा सके। नीतिगत रेपो दर अब 6 प्रतिशत है। बीएसई पर एसबीआई के शेयर पिछले बंद भाव से 0.27 प्रतिशत बढ़कर 793.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।