SBI कार्ड्स के शेयर में गिरावट का खतरा, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और दिया नया लक्ष्य मूल्य
Share Market: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर हाल ही में गिरावट के दौर में हैं। 2 जुलाई को इस कंपनी के शेयर लगभग 2% नीचे बंद हुए। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद आई है, जिसने इस स्टॉक की रेटिंग 'बाय' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दी है। साथ ही, उसने इस शेयर का नया टारगेट प्राइस 1,006 रुपये बताया है।
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक का मूल्य बढ़ने से जोखिम और लाभ के बीच संतुलन बन गया है। कंपनी के लिए क्रेडिट कॉस्ट और लोन ग्रोथ जैसे मुद्दे भविष्य में ध्यान देने वाले हैं। हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी माना कि एसबीआई कार्ड्स मजबूत स्थिति में है और मध्यम अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इसके अलावा, कंपनी को गुरुग्राम के टैक्स विभाग से 81.93 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर नोटिस मिला है। यह खबर भी शेयर की कीमतों पर असर डाल रही है।पिछले पांच दिनों में एसबीआई कार्ड्स के शेयर करीब 5% गिर चुके हैं, जबकि पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 30% से ज्यादा बढ़ा है। महीने की शुरुआत में यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,027 रुपये तक पहुंच चुका था।
निवेश करने से पहले हमेशा अच्छी तरह जानकारी लें और जरूरत पड़े तो विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें।