{"vars":{"id": "115716:4925"}}

SBI BANK : एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी राहत,एसबीआई ने एमसीएलआर 0.25% तक घटाया

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने 15 जुलाई से विभिन्न लोन स्कीम में एमसीएलआर में 0.2 से 0.25% की कमी की है। मसलन ओवरनाइट और एक माह के एमसीएलआर को 8.2% से 0.25% घटाकर 7.95% कर दिया। एक साल के एमसीएलआर को 9% से घटाकर 8.80% किया है। इस कटौती का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन एमसीएलआर से जुड़े हुए हैं। एसबीआई के 42% लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं।


आइए जानते हैं कि अवधि के हिसाब से एमसीएलआर दर कितना घटा है।

1 महीने का एमसीएलआर 8.20 फीसदी से कम होकर 7.95 फीसदी हो गया है।

3 महीने का एमसीएलआर- ये 8.55 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी हो गया है।

6 महीने का MCLR- ये 8.90 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गया है।

1 साल का MCLR अब 8.80 फीसदी हो गया है। ये पहले 9 फीसदी था।

2 साल का MCLR 9.05 फीसदी से घटकर 8.95 फीसदी हो गया है।

3 साल का MCLR अब 8.90 फीसदी हो गया है, ये पहले 9.10 फीसदी था।

SBI loan interest rate

जब भी ब्याज दर में गिरावट आती है,उसका फायदा उन्हें ही मिलता है जिन्होंने फ्लोटिंग रेट या MCLR पर लोन लिया हो। फ्लोटिंग रेट हमेशा बदलता रहता है, ये कम या ज्यादा हो सकता है। हालांकि अगर आपने फिक्स रेट पर लोन लिया है, तो रेपो रेट कम या ज्यादा होने से आप पर इसका असर नहीं होगा। SBI loan interest rate