{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एसबीआई और अन्य सरकारी बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की पोस्ट के लिए प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवारों के लिए दरवाजे खुले

 

सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और अन्य सरकारी बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की पोस्ट के लिए प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवारों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। अब एसबीआई के चार मैनेजिंग डायरेक्टर पदों में से एक पद प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए आरक्षित रहेगा।

अब तक एसबीआई और अन्य सरकारी बैंकों में एमडी और चेयरमैन की नियुक्ति केवल आंतरिक उम्मीदवारों के बीच से ही होती थी। अब अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत एक एमडी पद प्राइवेट सेक्टर के लिए ओपन रहेगा।

नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब सरकारी बैंकों में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) पद के लिए भी प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया समेत 11 सरकारी बैंक हैं।

प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवारों के लिए योग्यता

कम से कम 21 साल का कुल अनुभव इनमें से 15 साल बैंकिंग सेक्टर में

कम से कम 2 साल बैंक बोर्ड लेवल पर काम का अनुभव सरकारी क्षेत्र के उम्मीदवार भी इन पदों के लिए पात्र होंगे।

ईडी पदों के लिए पात्रता : बड़े सरकारी बैंकों में 4 ईडी होते हैं, छोटे बैंकों में 2 प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 18 साल का अनुभव जरूरी

इनमें से 12 साल बैंकिंग में और 3 साल बोर्ड से नीचे के टॉप लेवल पर होना चाहिए