रूस की कंपनी भारत में लगाएगी 70 हजार करोड़, पहले से चला रही है 6,750 पेट्रोल पंप
Oil Investment India: रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के समर्थन वाली नायरा एनर्जी भारत में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए हालिया प्रतिबंधों को अनुचित और भारत के हितों के लिए नुकसानदायक बताया है। ये प्रतिबंध रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगाए गए हैं, जिनका मकसद रूस के राजस्व पर चोट पहुंचाना है।
नायरा एनर्जी का कहना है कि जब कई यूरोपीय देश अब भी अलग-अलग स्रोतों से रूसी तेल ले रहे हैं, तब भारत में तेल रिफाइन करने वाली कंपनी को दंडित करना गलत है। नायरा में रोसनेफ्ट की 49.13% हिस्सेदारी है। पहले इसे एस्सार ऑयल के नाम से जाना जाता था।
कंपनी गुजरात के वडिनार में सालाना दो करोड़ टन क्षमता वाली रिफाइनरी चलाती है और देशभर में 6,750 से ज्यादा पेट्रोल पंपों का संचालन करती है। इसके अलावा एक निवेश समूह केसानी एंटरप्राइजेज भी इसमें 49.13% की हिस्सेदारी रखता है, जो रूस की यूनाइटेड कैपिटल पार्टनर्स और हारा कैपिटल के स्वामित्व में है।हाल ही में यह चर्चा भी है कि रोसनेफ्ट इस रिफाइनरी से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।