{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rupee Vs Dollar : रुपया हुआ धड़ाम, डालर के मुकाबले छुआ निचला स्तर 

 

Rupees Rate Update: अमेरिका के चल रहे ट्रेड टैरिफ अनिश्चितता व  इक्विटी मार्केट में गिरावट का असर भारतीय रुपये पर पड़ा है। इस अनिश्चितता के चलते भारतीय रुपये डालर के मुकाबले ज्यादा गिरावट आई है। 11 जुलाई को भारतीय रुपये में लगभग सात पैसे की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पिछले कई दिनों से भारतीय रुपये ने मजबूती दिखाई थी, लेकिन शुक्रवार को भारतीय रुपये में दबाव दिखाई दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 85.80 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 10 जुलाई को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.64 के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार को भारतीय रुपये ने फिर से निचले स्तर को छू लिया। 

आपको बता दे कि शुक्रवार सुबह भारतीय रुपया (Indian Rupee rate update) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.76 पर खुला। जहां पर काफी समय तक स्थिर बना रहा, लेकिन इसके बाद भारतीय रुपये में दबाव बना जहां पर कारोबार के दौरान 85.91 के निचले स्तर को छू गया। बाद में भारतीय रुपये में कुछ  रिकवरी की और कारोबार के बंद होने के समय भारतीय रुपया (Indian Rupees) सात पैसे की गिरावट के साथ 85.77 पर बंद हुआ।

ट्रंप के बयान से बनी अनिश्चितता

अमेरिक राष्ट्रपति ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्मकार के बाद विश्व के बाजारों में अनिश्चितता बन गई। साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उनकी योजना 15 या 20 प्रतिशत का एकमुश्त शुल्क लगाने की है। राष्ट्रपति ने कनाडा पर एक अगस्त से प्रभावी 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की भी घोषणा की और चेतावनी दी कि अगर ओटावा जवाबी कार्रवाई करता है तो शुल्क और भी बढ़ा दिया जाएगा उनके इस बयान के बाद भारतीय रुपये (Rupee rate update) पर असर दिखाई दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि भारत व अमेरिका के बीच में व्यापार समझौता लगभग तय हो चुका है और इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है, लेकिन  अब तक घोषणा नहीं होने से भारतीय बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।