Rupee Vs Dollar: रुपया पहुंचा शिखर पर, डॉलर की अक्ल आई ठिकाने, देखिए ताजा कीमतें
Rupee Rate Hike Update: रुपए की कीमतों में आज डॉलर के मुकाबले जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कल सोमवार को मामूली गिरावट के बाद आज रुपए ने बड़ी बढ़त हासिल की है। भारतीय करेंसी रुपए ने आज जबरदस्त उछाल (Rupees rate hike update) के साथ अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले मजबूत हो गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से रुपए की कीमतों (Rupees price hike update) में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बहुत सोमवार 30 जून को मामूली गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन आज 1 जुलाई मंगलवार को एक बार फिर रुपए ने डॉलर के मुकाबले बढ़त हासील की है। आज रुपए में डॉलर के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती देखने को मिली है।
डॉलर कर रहा है 96.61 के अपने निचले स्तर पर कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक तरफ जहां रुपए में तेजी देखने को मिल रही है वहीं डॉलर की कीमतें लगातार कमजोर कमजोर होती जा रही है। आज मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया 42 पैसे की मजबूती (Indian currency rate high update) के साथ 85.34 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ डालर इंडेक्स कई महीनों से 96.61 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर के लगातार निचले स्तर पर कारोबार करने से रुपए को फायदा मिल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फेड चेयर जेरोम पॉवेल को बदलने की खबरों के सामने आने से वैश्विक बाजार में उत्तर-पुथल मच गई है। इन खबरों के चलते डॉलर की कीमतों (Dollar rate price update) पर बुरा असर देखने को मिल रहा है।