Rupee Rate Update: रुपए में आई बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 64 पैसे कमजोर होकर पहुंचा रिकॉर्ड निचले स्तर पर
Rupee Vs Dollar: भारतीय करेंसी रुपए में शुक्रवार शाम को बड़ी गिरावट देखने को मिली। जानकारी के रुपया (Today Rupee Rate Update) डॉलर के मुकाबले 64 पैसे कमजोर होकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रुपया स्पताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को पहली बार गिरावट के साथ 88 रुपए प्रति डॉलर के ऑलटाइम लो पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी टैरिफ से पड़े विपरीत असर के चलते रुपया डॉलर (Rupees Vs Dollar) के मुकाबले 64 पैसे गिरकर 88.29 पर के निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत पर अमेरिका के टैरिफ (Tariff) बढ़ने और डॉलर की मजबूती के चलते रुपए की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रुपए की लगातार हो रही कमजोर स्थिति को रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डॉलर बेचने पर थोड़ा सहारा अवश्य मिला। जिसके बाद सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन यह 20 पैसे की गिरावट के साथ 87.85 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
इस वर्ष डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ 3% कमजोर
भारतीय करेंसी (Indian Currency) रुपए में इस वर्ष डॉलर के मुकाबले 3% गिरावट दर्ज की गई है। रुपए में शुक्रवार को हुई बड़ी गिरावट के बाद निचले स्तर को छूने से पहले भारतीय करेंसी की कीमतों ने रिकॉर्ड लो स्तर फरवरी में छुआ था। फरवरी 2025 में रुपया (Rupee Rate Update) 87.95 प्रति डॉलर के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था।
इस वर्ष अब तक रुपए की कीमतें डॉलर के मुकाबले 3% कमजोर हो चुकी हैं। रुपए की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के चलते भारतीय करेंसी एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी के रुप में नंबर वन पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया चीनी युआन के मुकाबले भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ विपरीत असर भारतीय इकोनॉमिक ग्रोथ पर भी देखने को मिलेगा।