{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Dollar VS Rupees Update: रुपया हुआ धड़ाम, डॉलर के मुकाबले में आई बड़ी गिरावट

रुपया हुआ धड़ाम, डॉलर के मुकाबले में आई बड़ी गिरावट
 

Dollar VS Rupees Update:  भारतीय करेंसी और डॉलर में लगातार उठाफटक जारी है। वैश्विक बाजार में रुपए में कभी तेजी तो कभी नरमी देखी जा रही हैं। घरेलू बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपये में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। 20 मई  रूपया 21 पैसे टूटकर 85.63  प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि से एक दिन पहले रुपए में 17 पैसे की मजबूती देखी गई थी। 

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर पड़ा दबाव 

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए (Indian currency) में 21 पैसे की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण कच्चे तेल के दामों में तेजी और विदेशी पूंजी की निकासी को माना जा रहा है। 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में लगभग 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल में हालिया उछाल राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों पर बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है, जिससे कर्ज की लागत में भी बढ़ोतरी हो रही है। 

जानकारों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में हो रही तेजी और विदेशी पूंजी के निकासी का भी रुपए पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। हालांकि, मंगलवार को अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भी नरमी देखी गई। जिस कारण से रुपए में गिरावट को सीमित रही।

मंगलवार को कृपया 84.42 के स्तर से गिरकर पहुंचा 84.63 के स्तर पर

मंगलवार का दिन रुपए (Indian currency price update) के लिए उथल-पुथल भरा रहा। सोमवार को कृपया तेजी के साथ 84.42 पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.47 प्रति डॉलर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने 85.39 के उच्च और 85.65 के निचले स्तर के बीच कारोबार किया। वहीं शाम होते होते डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 85.63 (अस्थायी) पर बंद हुआ।