{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IT सेक्टर में निवेश का सही मौका? जानिए मोतीलाल ओसवाल की ताजा रिपोर्ट

 

IT Sector Investment: भारतीय IT सेक्टर ने कभी दुनिया भर की बड़ी कंपनियों के डिजिटल पार्टनर के रूप में अपना दबदबा बनाया था, लेकिन हाल ही में इस उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंका, यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव और क्लाइंट्स के खर्च में कटौती से IT कंपनियों की ग्रोथ धीमी हुई है। हालांकि, इस बीच मिड-साइज कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और उनका राजस्व 7% तक बढ़ने का अनुमान है।

डॉलर की कमजोरी ने भारतीय रुपये में कमाई को कुछ राहत दी है। मोतीलाल ओसवाल की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि IT सेक्टर अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है, लेकिन आने वाले महीनों में AI जैसी नई तकनीकों की वजह से डील्स में तेजी आ सकती है। हालांकि, मार्जिन पर दबाव बना रहेगा क्योंकि वेतन, मजबूत रुपया और अन्य खर्चों से मुनाफा सीमित हो रहा है।

रिपोर्ट में साफ किया गया है कि पूरे सेक्टर में निवेश करना सही नहीं होगा, बल्कि उन कंपनियों को चुनना बेहतर होगा जिनके पास मजबूत डील पाइपलाइन है और जो AI टेक्नोलॉजी में अग्रणी हैं। इन कंपनियों में निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है।कुछ प्रमुख कंपनियों की बात करें तो, HCL Tech ने इस तिमाही में $3 अरब की डील हासिल की है और कंपनी 18-19% मार्जिन बनाए रखने का लक्ष्य रखती है। Coforge का ऑर्डर बुक 47% बढ़ा है और कंपनी EBITDA मार्जिन 18% तक पहुंचाने की योजना बना रही है।

निवेशकों के लिए यह वक्त चुनिंदा और मजबूत कंपनियों में निवेश करने का है, क्योंकि ये कंपनियां भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।