{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पहली बार लोन लेने वालों को राहत, अब जरूरी नहीं रहेगा CIBIL स्कोर

 

CIBIL Score: अगर आप पहली बार लोन लेने की सोच रहे हैं और कम या बिल्कुल भी CIBIL स्कोर न होने की वजह से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि बैंक सिर्फ इसलिए आपका लोन आवेदन खारिज नहीं कर सकते क्योंकि आपका क्रेडिट स्कोर नहीं है।

यह फैसला उन लाखों युवाओं और नए ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें अब तक स्कोर की कमी की वजह से लोन नहीं मिल पाता था। वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने न्यूनतम स्कोर की कोई शर्त तय नहीं की है, खासकर पहली बार लोन लेने वालों के लिए।

आरबीआई ने 6 जनवरी 2025 को मास्टर डायरेक्शन जारी कर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया कि सिर्फ क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर लोन अस्वीकार न करें। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि बैंक बिना जांच किए लोन देंगे। ग्राहक की भुगतान क्षमता, पिछले वित्तीय लेन-देन, सेटलमेंट या डिफॉल्ट जैसे फैक्टर्स अब भी जांचे जाएंगे।

सरकार ने यह भी बताया कि आरबीआई नियमों के मुताबिक किसी भी क्रेडिट रिपोर्ट की फीस 100 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती। साथ ही, हर व्यक्ति को साल में एक बार मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप में मिल सकती है, जिसमें स्कोर भी शामिल होगा।

जहां तक CIBIL को बंद करने की बात है, सरकार ने साफ किया है कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। सिबिल और अन्य क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां आगे भी आरबीआई की निगरानी में काम करती रहेंगी।

इस बदलाव से लोन सिस्टम और अधिक समावेशी बनने की उम्मीद है। खासकर युवाओं और छोटे कारोबारियों को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि अब पहली बार लोन लेने पर CIBIL स्कोर बाधा नहीं बनेगा।