पंजाब नेशनल बैंक ने 34 योजनाएं की लांच, मई में घोषित होंगे चौथी तिमाही के नतीजे
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी 34 नई योजनाएं लांच कर दी हैं। इनमें 12 कस्टमर सेंट्रिक डिपॉजिट योजनाएं और 10 डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन योजनाएं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं को फाइनेंशियल सर्विसेज सचिव एम नागराजू की मौजूदगी में लांच किया गया। बैंक ने अपना 131वां स्थापना दिवस मनाया था, जिस मौके पर यह योजनाएं भी लांच की गई। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कहा गया जमा योजनाओं में सेलरी प्रोफेशनल, महिलाओं के लिए, रक्षा संबंधी, किसानों, एनआरआई, वरिष्ठ नागरिक, पैंशनर्ज, विद्यार्थियों और युवाओं के लिए यह योजनाएं बनाई गई हैं। बैंक ने अब क्यूआर कोड बेस्ड कस्टमर फीडबैक मैकेनिज्म भी शुरू किया है।
पंजाब नेशनल बैंक के एमडी व सीईओ अशोक चंद्र ने कहा कि हम अपनी शिकायत समाधान केंद्र को और बेहतर कर रहे हैं। इसके अलावा कॉल सेंटर के ऑपरेशन को भी बेहतर किया जा रहा है। सर्विस क्वालिटी में भी लगातार सुधार किया जा रहा है।
चौथी तिमाही के नतीजे मई में
अशोक चंद्र ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे मई में घोषित किए जाएंगे। तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 106 प्रतिशत बढ़ा था। इसके अलावा कंपनी की आय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अभी तक बैंक ने तीसरी तिमाही यानी अक्तूबर-दिसंबर के नतीजे ही घोषित किए थे। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रोफिट 4648.60 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी अवधि में यह 2252.67 करोड़ रुपये था। पीएनबी की तरफ से बताया गया कि उसकी कुल आय सालाना आधार पर 30527.38 करोड़ रुपये से बढकर 35286.43 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने इस तिमाही में ब्याज के रूप में 20307 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जो पिछले साल इसी तिमाही में 16995 करोड़ रुपये चुकाए थे। जो पिछली बार से इस बार 19 प्रतिशत ज्यादा हैं।
लाला लाजपत राय ने खोला था सबसे पहला खाता
यदि हम पंजाब नेशनल बैंक के इतिहास की बात करें तो इसकी पहली शाखा 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में खोली गई थी। इस ब्रांच में सबसे पहले लाला लाजपत राय ने अपना खाता खुलवाया था। ब्रांच खुलते ही केवल सात महीने में ही 4 प्रतिशत का लाभ बैंक ने घोषित किया था। बैंक की यह शाखा लाहौर में अनारकली में आर्य समाज मंदिर के सामने की इमारत में खोली गई थी।