{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को लगने वाला है बड़ा झटका, नॉमिनेशन चार्ज से लेकर स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फैलियर चार्ज, अक्टूबर से लागू होंगे ये नए नियम

 

पीएनबी बैंक अपने कस्टमर के लिए कई प्रकार के सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है बैंक की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार यह होने वाले बदलाव एक अक्टूबर 2025 से लागू कर दिए जाएंगे इनमें स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेलियर चार्ज, नॉमिनेशन चार्ज, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन , लॉकर रेट चार्ज शामिल होंगे।

पंजाब नेशनल बैंक न्यू स्टॉप पेमेंट चार्ज 

सबसे पहले हम जानते हैं कि स्टॉक पेमेंट इंटरेक्शन का मतलब क्या है, इसका मतलब है कि अगर ग्राहक ने कोई भी चेक जारी किया है और उसका पेमेंट वह रोकना चाहता है। 

अभी तक इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक 100 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट चार्ज लेता है। अगर एक साथ तीन या अधिक चेक का पेमेंट रोकने का निर्देश मिलता है तो बैंक 300 रुपए चार्ज लेता है।
अब नए नियमों के अनुसार प्रति इंस्ट्रूमेंट चार्ज वही रहेगा। परंतु अगर पांच या उससे अधिक चेक का पेमेंट रुकवाया जाता है तो 500 रुपए का चार्ज होंगा।


पीएनबी की तरफ से लॉकर रेट में हुए बदलाव 

 पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर किराए में भी बदलाव कर दिया है. नए रेट लॉकर के साइज और ब्रांच की लोकेशन के आधार पर  होंगे, नए रेट अगले सालाना रेट की नियत तिथि से लागू किए जाएंगे.

छोटे लॉकर का किराया 

ग्रामीण,शहरी और मेट्रो शहरों में पहले ₹2000 थे, इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया। 

अर्ध शहरी में पहले लॉकर किराया 1250 रुपए था लेकिन अब उसे बढ़ाकर ₹1500 कर दिया गया है।

मीडियम लॉकर 

मीडियम लॉकर किराया ग्रामीण में पहले 2200 था , लेकिन अब 2500 रुपए कर दिया गया हैं।

अर्ध शहरी मीडियम लॉकर किराया पहले ₹2500 था लेकिन अब 3000 रुपए कर दिया।

शहरी और मेट्रो शहरों में पहले मीडियम लॉकर का किराया 3500 रुपए था लेकिन अब 4000 रूप ए किया।

बड़े लॉकर 

ग्रामीण इलाके में पहले ₹2500 था लेकिन अब ₹4000। 

   अर्ध शहरी इलाके में पहले 3000 लेकिन अब ₹5000।

शहरी : पहले 5500 रुपए अब बढ़ाकर 6500 कर दिए गए।

मेट्रो शहरों में : मेट्रो शहरों में पहले 5500 थे लेकिन अब ₹7000 कर दिए गए। 

बहुत बड़े लॉकर पीएनबी किराया 

मेट्रो शहरों में पहले ₹8000 अब ₹9000 


शहर मैं पहले 8000 अब 8500। 

अर्ध शहरी इलाके में पहले 6000 अब ₹7000। 

ग्रामीण इलाके में कोई बदलाव नहीं। 

एक्स्ट्रा बड़े लॉकर 


मेट्रो शहरों में पहले 10000 रुपए लेकिन अब 12000 किए गए। 

शहरों में पहले 10000 अब 11000। 

अर्ध शहरी इलाके में पहले 10000 अब 10500।

ग्रामीण इलाके में कोई बदलाव नहीं। 


लाकर अलॉट वन टाइम ट्रांजैक्शन चार्ज 

लॉकर देते समय एक बार रजिस्ट्रेशन चार्ज लिया जाता है अभी तक इसके लिए गांव और अर्ध शहरी ब्रांच में ₹200 और शहरी मेट्रो ब्रांच में ₹500। परंतु अब नए नियमों के अनुसार ग्रामीण और अर्ध शहरी में सभी साइज पर रजिस्ट्रेशन₹200, व शहरी और मेट्रो शहरों में छोटे और मीडियम लॉकर पर 500 रुपए, शहरी और मेट्रो में बड़े, बहुत बड़े और एक्स्ट्रा लार्ज साइज लॉकर पर 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन का खर्च होगा।

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चार्ज 

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन का मतलब यह है कि बैंक से तय तारीख पर किसी भी भुगतान या ट्रांजैक्शन को ऑटोमेटिक करना है और ट्रांजैक्शन करते समय खाते में पैसे नहीं है तो उसकी वजह से स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल हो जाता है तो पंजाब नेशनल बैंक पहले 100 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन लेता था। परंतु अब हर महीने फैलियर ट्रांजैक्शन पर 100+ जीएसटी चार्ज लगेगा ।

पंजाब नेशनल बैंक नॉमिनेशन चार्ज अपडेट 

बैंक अकाउंट या लॉकर में नॉमिनेशन जोड़ने की प्रक्रिया पर अभी पहली बार में कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है। उसके बाद अगर बदलाव किया जाता है तो हर बार 100 रुपए चार्ज लगता है। नए नियमों के अनुसार पहली बार नॉमिनेशन जोड़ना फ्री रहेगा उसके बाद बदलाव में 100 रुपए चार्ज लगेंगे । लेकिन नॉमिनी की मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।