सरकारी बैंकों ने सस्ता किया लोन, अब घट जाएगी आपकी ईएमआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई रेपो रेटो में कमी का फायदा आपको मिलने वाला है। ऐसे में अब सरकारी बैंकों ने लोन सस्ता कर दिया है। इससे आपकी ईएमआई कम आएगी। इस पर लगने वाला ब्याज कुछ कम हो जाएगा। पहले एक-दो बैंकों ने ब्याज दर कम की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी बैंकों ने ब्याज दरों को कम कर दिया है। अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपनी ब्याज दरों को कम कर दिया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घटाए 25 बेसिस प्वाइंट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी ब्याज दरों में कमी कर दी है। इससे अब आपको लोन सस्ता मिलेगा। इसके अलावा जो आपकी ईएमआई हैं, उन पर भी इसका असर पड़ेगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इससे खुदरा ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कमी आ गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भारतीय रिजर्व बैंक की प्रमुख नीतिगत दर के अनुसार ही अपने ऋण की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कमी कर दी है।
सोमवार को बैंक की तरफ से बताया गया कि बैंक की रेपो से जुड़ी ऋण दर अब 9.05 प्रतिशत से कम करके 8.80 प्रतिशत कर दी हैं। इससे जिन लोगों ने ऋण लिया हुआ है, अब उनकाे 8.80 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा। आरबीआई ने लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। यह ब्याज दर इसलिए कम की गई हैं ताकि अमेरिका के जवाबी शुल्क के खतरे का सामना कर रही वृद्धि को समर्थन दिया जा सके। इससे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को काफी लाभ होगा। जिन व्यापारियों के हजारों करोड़ रुपये के लिए ऋण बैंकों से होते हैं, उनको यह मोटा लाभ हुआ है।
ग्राहकों को होगा फायदा
बैंक ने ऋण की ब्याज दरों में जो कटौती की है, उसे ग्राहकों का वित्तीय लाभ बढ़ेगा। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले सभी ऋण आरएलएलआर से जुड़े हैं, इसलिए गृह, कार, शिक्षा, सोना और सभी अन्य खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों से 0.25 प्रतिशत ऋण ब्याज दरों की कटौती से काफी लाभ होगा।