PM मोदी ने बड़ा तोहफा दिया, GST टैक्स दरों में राहत का ऐलान
GST Reform: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को बड़ी आर्थिक राहत के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार GST में सुधार और टैक्स दरों में कटौती करने जा रही है। इसका उद्देश्य टैक्स व्यवस्था को सरल बनाना और आम लोगों तथा व्यापारियों को सीधा फायदा पहुंचाना है।
मोदी ने बताया कि बड़ी संख्या में GST दरों में कटौती की जाएगी, जिससे व्यापारियों का बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। उन्होंने बीते दशक को “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” का दशक बताया। इस दौरान सरकार ने 40,000 से अधिक अनावश्यक अनुपालन खत्म किए और नई आयकर संहिता में 280 से ज्यादा धाराओं को हटाकर कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया।
सरकार ने आगे आने वाले सुधारों के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने की भी घोषणा की। यह टास्क फोर्स नई पीढ़ी के सुधारों की पहचान करेगी और उन्हें लागू करने की रणनीति तैयार करेगी।
इन घोषणाओं का मकसद टैक्स सिस्टम को और अधिक सरल, पारदर्शी और अनुकूल बनाना है। GST में दरों की कटौती और सुधार लागू होने से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को महंगाई से भी थोड़ी राहत मिल सकेगी। ये कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।