खोपरा गोला के भाव स्थिर, पूजन पाठ सामग्री के भाव में तेजी, त्योहारी सीजन खरीदी में सुधार
रक्षाबंधन के पहले सप्ताह के पहले दिन सियागंज थोक किराना बाजार में ग्राहकी में सुधार देखने को मिला है। सोमवार को बाजार में त्योहार की तैयारी के साथ खरीदी करने पहुंचे व्यापारियों और ग्राहकों की सक्रियता रही। खासकर फलाहारी सामग्री की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। त्योहार को देखते हुए सिंघाड़ा, मोरधन, साबुदाना और कपूर जैसे सामान की मांग में तेजी आई है।
थोक व्यापारियों के मुताबिक रक्षाबंधन जैसे पों पर व्रत और पूजा-पाठ के लिए उपयोग में आने वाले फलाहारी सामानों की मांग हर साल बढ़ती है, लेकिन इस बार बाजार में खरीदारी पहले से सामान्य नजर आ रही है। इधर, खोपरा गोला और सूखे नारियल की खरीदी को लेकर भी बाजार में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को टिपटूर में खोपरा गोला का टेंडर भाव 263 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले का भाव 281.06 रुपए प्रति किलो था। इस प्रकार बाजार में हल्की नरमी देखने को मिली है। पिछले शुक्रवार को गोले के भाव में 5 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई थी, लेकिन सोमवार को यह तेजी थमती नजर आई।
व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल भाव स्थिर हैं। खरीदी और आपूर्ति की स्थिति के अनुसार गोले के भाव में हलचल संभव है। रक्षाबंधन नजदीक आने के कारण नारियल और खोपरा गोला दोनों की मांग बनी हुई है। हालांकि कीमतों को लेकर खुदरा ग्राहकों में थोड़ी सतर्कता देखी जा रही है। रिटेल व्यापारी मानते हैं कि यदि अगले दो दिन में खरीदी में और तेजी आई तो गोले की ग्राहकी प्रभावित हो सकती है। उधर, सियागंज बाजार में शकर का थोक भाव 4300 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि पालदा क्षेत्र में भाव 4280 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए।
व्यापारियों के अनुसार फिलहाल
शकर की आवक नियमित बनी हुई है। सोमवार को बाजार में 5 गाड़ियों की आवक दर्ज की गई। मांग सामान्य बनी रहने से भाव में न तो तेजी देखी गई और न ही मंदी का कोई संकेत मिला। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर आगामी दिनों में त्योहारी मांग बढ़ी तो शकर के भावों में हलचल आ सकती है। फिलहाल कारोबार स्थिर और संतुलित स्थिति में है। खरीदार फिलहाल भाव देख-समझकर ही सौदे कर रहे हैं।