मंडियों में आलू ,प्याज, लहसुन के भाव और आवक स्थिर, सोयाबीन और चावल के भाव में तेजी
बाहर से आने वाला माल पूरे दिन नियमित मात्रा में पहुंचता रहा, जिससे आवक और बिक्री का प्रवाह बिना उतार-चढ़ाव के चलता रहा। प्याज में भाव आंशिक रूप से कमजोर रहे, जबकि आलू और लहसुन में खास परिवर्तन नहीं देखा गया। कारोबारियों के अनुसार पिछले दो दिनों से बाजार का टोन लगभग स्थिर है और किसी तरह की तेजी-मंदी का दबाव नहीं दिखा। मंडी में खरीदी भी नियमित रही और आवक संतुलित रहने से कारोबार शांत वातावरण में चलता रहा। ज्योति नया 1500 से 1600 ज्योति पुराना 1300 से 1400 राशन आलू 1500 से 1600 गुल्ला 700 से 800 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1400 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 600 से 800 गोल्टा 600 से 700 गोल्टी 300 से 400 लहसुन सुपर बोल्ड 7000 से 8500 मीडियम 5000 से 6000 बारिक 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव
इंदौर एबीआयएस 4670 अडाणी 4650 अमृत 4725 अवी एग्री 4650 बंसल 4680 बंसल 4700 बैतूल सतना 4630 बैतूल 4700 कोरोनेशन 4600 धानुका 4730 धीरेंद्र 4750 दिव्य ज्योति 4600 गुजरात 4625 आइडिया 4520 केएन एग्री 4600 केपी सॉल्वेक्स 4550 खंडवा 4675 लिविंग फूड 4685 मित्तल 4650 एमएस सॉल्वेक्स 4650 नीमच 4750 पतंजलि फूड 4640 प्रकाश 4655 प्रेस्टीज 4675 रामा फास्फेट 4600 राम जानकी 4675 सांवरिया 4525 सोनिक 4650 सालासर 4700 स्नेहिल 4575 स्काईलार्क 4600 सूर्या फूड 4725 विप्पी 4625 रुपए।
चावल बाजार
इंदौर दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 12000 से 13000 तिबार 10500 से 11500 बासमती दुबार पोनिया 9500 से 10000 मिनी दुबार 8000 से 8500 मोगरा 4500 से 6000 बासमती सेला 7500 से 9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500 राजभोग 7000 दुबराज 4500 से 5500 परमल 3400 से 3500 हंसा सेला 3500 से 3700 हंसा सफेद 2900 से 3100 पोहा 4500 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल।