{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पोर्शे की नई टेकन 4एस ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

 

Porsche: पोर्शे ने अपनी ब्लैक एडिशन सीरीज में एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार जोड़ी है। भारत में टेकन 4एस ब्लैक एडिशन की शुरुआत करीब 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से हुई है। अगर ग्राहक इसमें अतिरिक्त फीचर्स लेते हैं, तो कीमत और बढ़ सकती है। यह स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 11 लाख रुपये महंगी है।

इस एडिशन में पहले जैसे ही पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 105kWh बैटरी (97kWh नेट) मिलती है, जो WLTP रेंज के हिसाब से एक बार चार्ज में करीब 668 किमी चल सकती है। दो मोटर मिलकर 598hp पावर और 710Nm टॉर्क देती हैं। कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 320kW DC फास्ट चार्जर से यह 18 मिनट में चार्ज हो जाती है।

इसके एक्सटीरियर में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो फ्रंट, रियर और ORVM पर साफ नजर आता है। 21 इंच के ब्लैक व्हील्स और स्मोकी हेडलाइट्स से इसका लुक और भी प्रीमियम लगता है।कार 13 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक, रेड, ब्लू, पर्पल और सिल्वर शेड शामिल हैं।

इंटीरियर में ब्लैक रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री और कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं जैसे पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, बोस साउंड सिस्टम और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल।