Poco m7 5G : poco ने अपने बजट फोन m7 को बिक्री के लिए मार्केट में उतार दिया है, इसे आप यहां पर 12999 में खरीद सकते हैं देखें स्पेसिफिकेशन
पोको ने अपने बजट फोन पोको एम7 प्लस 5जी को पेश किया है। इस फोन में 7000 एमएएच की हैवी सिलिकान-कार्वन बैटरी, 6.9 इंच एफएचडी + 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6एस जेनउ प्रोसेसर दिया गया है। खास बात है कि इस फोन की बैटरी 1600 चार्जिंग साइकल के लिए टेस्टेड है, यानी यह चार साल आसानी से चल सकती है। बड़ी और बेहतर स्क्रीन होने से यूजर्स को वीडियो कंटेंट, गेमिंग और स्क्रालिंग आदि के लिए स्मूथ विजुअल का फायदा मिलता है। फोन में 16 जीबी तक टर्मो रैम की सुविधा है। फोन की ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए आइपी 64 रेटिंग दी गई है। साथ ही दो जेनरेशन के एंड्रायड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो 6 जीवी+128 जीबी वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये और 8 जीबी +128 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं
Poco M7 Plus 5G Features
Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस स्मार्टफोन को 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। Poco M7 Plus 5G को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
Poco M7 Plus 5G Camera
Poco M7 Plus 5G के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (primary camera 5 0 megapixelका है। वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग(video calling) के लिए 8 मेगापिक्सल (8 megapixel)का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco M7 Plus 5G battery
Poco M7 Plus 5G में 33 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 18 वॉट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी (battery) दी गई है।