{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पीएनबी ने की अपने बैंक में एफडी पर ब्याज दर कम, ग्राहकों को लगा झटका

पीएनबी ने की अपने बैंक में एफडी पर ब्याज दर कम, ग्राहकों को लगा झटका
 

 पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल में अपने करोड़ों ग्राहकों को एफडी में ब्याजदर कम करके बड़ा झटका दिया है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए सात दिन से लेकर 10 साल की एफडी की सुविधाएं देता है। इसमें अलग-अलग योजनाएं हैं, जिनपर अलग-अलग ब्याज मिलता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेटों में कटौती के बाद बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है।


पंजाब नेशनल बैंक अपने आम ग्राहकों को  7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी की कई योजनाएं देता है। वह इस पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत के बीच ब्याज देता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना 4 प्रतिशत से लेकर 7.60 प्रतिशत तक ब्याज की हैं। यह नई ब्याज दरें 10 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। ब्याज दर घटाने के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट घटाने को माना जा रहा है। 


पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर ब्याज
यदि आप पीएनबी में 15 से लेकर 29 दिन तक एफडी करवाते हैं तो आपको 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस अव​धि तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 4 प्रतिशत है। 30 से 45 दिन के लिए 3.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 4 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी। 46 से 60 दिन के लिए आपको पीएनबी 4.50 प्रतिशत ब्याज देगा। इस अव​धि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

61 से 90 दिन के लिए पीएनबी 4.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत ब्याज देता है। 91 से 179 दिन के लिए आम ग्राहकों को 5.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। 180 से 270 दिन तक की एफडी पर पीएनबी आम ग्राहकों को 6.26 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज देता है।

271 दिन से लेकर 302 दिनों तक के लिए पीएनबी 6.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज देता है। यही ब्याज दर 300 दिन के लिए भी है। वहीं यदि कोई व्य​क्ति 303 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे 6.40 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत ब्याज दर है। 304 दिन के लिए 6.50 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।  

एक साल के लिए आम लोगों को 6.80 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत, एक साल से लेकर 389 दिन तक आम लोगों को 6.80 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 390 दिन के लिए 7.10 तथा 7.60 प्रतिशत, 400 दिन के लिए 7.10 प्रतिशत तथा 7.60 प्रतिशत, 401 से लेकर 505 दिन तक आम लोगों को 6.80 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

 
506 दिनों से अ​धिक के लिए ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक 506 दिनों के लिए आम लोगों को 6.70 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। यदि आप पीएनबी में 507 दिनों के लिए एफडी करवाते हैं तो 6.80 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 2 साल से अ​धिक 3 साल तक आम लोगों को 6.75 तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, 3 साल से अ​धिक और 1203 दिनों तक 6.25 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 1204 दिन के लिए आम लोगों को 6.40 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 1205 दिन से लेकर 5 साल तक के लिए आम लोगों को 6.15 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

5 साल से 1894 दिनों तक के लिए आम लोगों को 6 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 1895 दिन के लिए आम जनता के लिए 5.85 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 5 साल से 10 साल तक के लिए पीएनबी आम लोगों को 6.00 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत वा​र्षिक ब्याज देता है।