Petrol diesel rate 9 August : पेट्रोल डीजल के रेट में कितना हुआ बदलाव, जाने आज की ताजा भाव
Petrol diesel rate 9 August : अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की तय होने के बाद आज पूरे देश भर में सुबह-सुबह 6:00 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल रेट जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि कई शहरों में तेल के भाव में भी बदलाव दर्ज किया गया है तो साथ ही सीएनजी के रेट में भी बदलाव हुआ है आईए विस्तार से जानते हैं प्रमुख शहरों में आज के ताजा रेट।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल रेट 9 अगस्त
नोएडा में आज पेट्रोल 94.71 और डीजल 87.81 रुपए।
मुंबई में पेट्रोल 103.50 तथा डीजल 90.03 रुपए।
पटना में डीजल 91.71 तो पेट्रोल 105.47 रुपए प्रति लीटर।
गुड़गांव में आज डीजल रेट 87.97 तो वही पेट्रोल 95.50 रुपए।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 82.45 और डीजल 94.30 रुपए प्रति लीटर.
दिल्ली में डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर तो पेट्रोल 94.77 रुपए प्रति लीटर.
आज भारत के बड़े शहरों में सीएनजी के रेट
दिल्ली में सीएनजी 76.09 रुपए किलो।
गुड़गांव में सीएनजी 82.12 किलोग्राम
नोएडा में सीएनजी 84.70रुपए
चंडीगढ़ में 92.00 रुपए
पटना में 84.54 रुपए प्रति किलो ग्राम