{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today petrol diesel price : मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार तक सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जाने कहां किस रेट मिल रहा 

 

पेट्रोल-डीजल : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है जबकि सप्ताह के  पहले दिन क्रूड की कीमतों में कुछ कमी दर्ज की गई है।  देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें कम भी हुई है।

वैश्विक बाजार में आज सोमवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला। इसके बाद देश के कई शहरों में डीजल पेट्रोल के रेट कम हुए हैं। हालांकि देश के बड़े शहरों में तेल के दाम में कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज 22 सितंबर को w Ti crude के रेट 0.34 यानी 0.54% उछाल के साथ 63.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। जबकि ब्रेट क्रूड का भाव 0.37 यानी 0.55 फ़ीसदी की तेजी के साथ 67.05 प्रति बैरल पर जा पहुंचा।


आज भारत के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल 

गुरुग्राम में पेट्रोल 25 पैसे कम होकर 95.26 और डीजल 24 पैसे टूटकर 87.73 रुपए प्रति लीटर पर आप पहुंचा।

भुवनेश्वर में पेट्रोल डीजल क्रमशः 16 पैसे और 15 पैसे कम होकर पेट्रोल 101.19 और डीजल 92.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा। 

पटना में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 34 पैसे कम हुआ । आज पटना में पेट्रोल का रेट 105.23 और डीजल का रेट 91.49 रुपए प्रति लीटर।

त्रिवेंद्रपुरम में पेट्रोल 19 पैसे कम होकर 107.30 और डीजल 30 पैसे कम होकर 96.18 रुपए प्रति लीटर. 

प्रयागराज में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे कम होकर आज पेट्रोल 95.56 और डीजल 88.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा। 


अमेठी में पेट्रोल 95.50 रुपए प्रति लीटर जो आज 23 पैसे कम हुआ और डीजल 88.67 रुपए प्रति लीटर जो आज 21 पैसे कम हुआ। 

देश के इन बड़े शहरों में आज बढ़े ईंधन के रेट 

यूपी लखनऊ में आज पेट्रोल 11 पैसे तेज होकर 94:69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे तेज होकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हुआ. 

आगरा में पेट्रोल का 30 पैसे और डीजल 37 पैसे चढ़कर पेट्रोल 94.61 और डीजल 87.70 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा। 

अलीगढ़ में आज पेट्रोल 6 पैसे बढ़ाकर 94.88 तो डीजल 6 पैसे बढ़ाकर 87.99 रुपए प्रति लीटर हुआ। 

दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता में आज पेट्रोल डीजल के रेट 

दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर। 

मुंबई में पेट्रोल 103.5 0 और डीजल 90.03। 

कोलकाता में पेट्रोल 105.41 और डीजल 92.02 रुपए। 

चेन्नई में पेट्रोल आज 10 पैसे महंगा होकर 100.90 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 92.49 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा।