IPO से पहले OYO का बड़ा फैसला: शेयरधारकों को मिलेगा 1:1 बोनस
Stock Market: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड शेयर बाजार में उतरने की पूरी तैयारी में है। आईपीओ से पहले कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। बोर्ड 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 सितंबर 2025 तय की है।
अनलिस्टेड मार्केट में तेजी
बोनस शेयर की घोषणा के बाद ओयो के अनलिस्टेड शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में इनकी कीमतों में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह संकेत है कि कंपनी की पब्लिक लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है।
IPO की ओर कदम
ओरावेल स्टेज लिमिटेड का यह कदम ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपने आईपीओ लॉन्च की प्रक्रिया में है। बोनस इश्यू को मौजूदा शेयरधारकों के लिए इनाम और आने वाले समय में तरलता (liquidity) बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
पिछले सप्ताह ही ओयो को आईपीओ के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। सीईओ रितेश अग्रवाल कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं बोर्ड में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जैसे स्टारबक्स के पूर्व सीओओ ट्रॉय एल्स्टेड, डब्ल्यू स्टीव अल्ब्रेक्ट और इंडिगो के पूर्व सह-संस्थापक आदित्य घोष।
वित्तीय स्थिति
वित्तीय वर्ष 2025 में ओयो ने लगभग 1,100 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो इसके बेहतर प्रदर्शन और मज़बूत ग्रोथ की ओर इशारा करता है।