Oppo Find X8 Ultra:50 मेगापिक्सल के चार कैमरों के साथ लांच हुआ Oppo Find X8 Ultra, बैटरी भी जबरदस्त
oppo find x8 ultra launched:50 मेगापिक्सल के चार कैमरों के साथ लांच हुआ Oppo Find X8 Ultra, बैटरी भी जबरदस्त
नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X8 Ultra चीन में लांच कर दिया है। यह फोन 16जीबी रेम से लैस है और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ जबरदस्त प्रफोर्मेंस देता है। इस फोन की 6100 एमएएच की बैटरी है। शानदार फीचर्स के साथ यह फोन अपना अलग लुक देता है।
पांच कैमरों का जबरदस्त सैट
इस फोन की खास बात यह है कि इसमें पीछे पांच कैमरे हैं। इनमें से चार कैमरे 50-50 मेगापिक्सल के है जबकि एक कैमरा 2 मेगापिक्सल स्पेक्ट्रल सेंसर शामिल है। यह X-सीरीज हैंडसेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लांच हुआ है। इस फोन में जबरदस्त 16जीबी रेम है, जो इसकी तेज स्पीड का मुख्य कारण है। यदि इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन में दमदार 6100 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। यह बैटरी 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन आईपी68+ आईपी69 सर्टिफिकेशन भी ऑफर करता है।
76 हजार रुपये से कीमत शुरू
यदि हम इस फोन की कीमत की बात करें तो यह Oppo Find X8 Ultra फोन 12जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ 6499 सीएनवाई भारतीय रुपये में लगभग 76 हजार से शुरू होती है। यदि हम 16जीबी रेम और 512जीबी स्टोरेज के मॉडल की बात करें तो यह सीएनवाई 6999 और भारतीय रुपये में 82 हजार रुपये का आता है। यदि इससे बड़ा वेरिएंट लेना है तो यह फोन 16जीबी रेम और एक टीबी स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध है। इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिलती है। इस फोन की कीमत 7999 सीएनवाई और भारतीय रुपये में 94 हजार रुपये है। यह फोन तीन कलरों Hoshino Black, Moonlight White और Morning Light में उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए भी शानदार
यह फोन ड्युअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15 वर्जन पर चलता है। इसमें ColorOS 15 स्किन है। इसके अलावा इस फोन में 6.82-इंच 2K (3,168x1,440 पिक्सल) AMOLED LTPO डिस्प्ले है। यह फोन Dolby Vision सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है। फोन Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Hasselblad-ट्यून्ड रियर यूनिट है। कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth, NFC और IR रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। इसमें खासकर शॉर्टकट बटन है, जो स्क्रीनशॉट जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।