{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्याज के भाव स्थिर, आलू कमजोर, लहसुन में तेजी, देखें आज के ताजा भाव

 

प्याज के भाव सामान्य स्तर पर बने रहे। आवक और मांग में संतुलन रहने से बाजार स्थिर रहा। आलू के बाजार में सुस्ती जारी है। दो दिन बाद सावन माह शुरू होने जा रहा है, लेकिन मांग अब तक कमजोर बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार, इस बार आधे से ज्यादा आलू पहले ही स्टॉक में पहुंच चुका है, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है।

लहसुन की आवक में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। मंडी में प्याज की 35 से 40 हजार, लहसुन की 5500 से 6000 कट्टे और आलू की आवक 7000 से 8000 कट्टे के बीच रही। आलू चिप्स 1250 से 1550 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1600 आगरा 1200 से 1300 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 500 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1600 प्याज लोकल 1000 से 1100 एवरेज 700 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 600 से 700 लहसुन सुपर बोल्ड 8000 से 10000 बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारीक 2500 से 3000 रुपए।